highlightNainital

उत्तराखंड: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: टनकपुर रोड पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने की सूचना पर पार्षद महेश चंद्र सहित स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों को शांत कराने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की नगर निगम की मिलीभगत से पूर्व पार्षद और आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है की जमीन पर कब्जा किए जाने से सड़क की चौड़ाई भी कम हो गई है, स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी की जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक वह धरने पर डटे रहेंगे। स्थानीय लोगों द्वारा धरने पर बैठने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया।

जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुये। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि कुछ लोगों की ओर से नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री करने की शिकायत मिल रही थी, जिसे तोड़ दिया गया है। इसके साथ ही भविष्य में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी के द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button