Big Newshighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़, इनामी गिरफ्तार

हरिद्वार: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। 2021 में गंगनहर हरिद्वार से सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने वाले पच्चीस हज़ार के इनामी बदमाश गुड्डू को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने मुठभेड़ बाद खानपुर/बिजनौर के लगे जंगल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

इनामी बदमाश थाना गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट में साथ ही मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ में वांछित था। इससे पहले दर्जनों मुकदमे उस पर दर्ज थे, जिसमें 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़, 2013 में मुजफ्फरनगर में डकैती, मोदीनगर से वर्ष 2004 मे गैंगस्टर एक्ट भी लगा था।

उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देने से पहले एस.टी.एफ. उत्तराखंड ने विफल कर दिया है। एसटीएफ इससे पहले भी कई अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Back to top button