highlight

उत्तराखंड : यहां कर्मचारियों ने PPE किट पहनकर किया विरोध, सरकार को चेतावनी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पिछले 45 दिन से अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में उपनल कर्मचारियों ने आज पीपीई किट पहनकर मानव श्रृंखला बनाई। सुशीला तिवारी अस्पताल में काम करने वाले उपनल कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 45 दिन से वो धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार नींद में सोई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया की कोरोना काल मे उपनल कर्मचारियों ने मरीजों की जान बचाई।

सब कुछ बेहतर करके दिया लेकिन, सरकार उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं है। अगर सरकार समान कार्य समान वेतन लागू नहीं भी करना चाहती तो कम से कम कोरोना योद्धाओं को एक सम्मानजनक वेतन देने पर विचार तो कर सकती है। अगर आने वाले समय में सरकार ने उपनल कर्मचारियों की मांगों के विषय में कोई गौर नहीं किया तो वह किसी बड़े आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा कि आज 10 मिनट उन्होंने पीपीई किट पहनकर सरकार का विरोध जताया, जिससे वह पसीना पसीना हो गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना काल मे पूरे दिन पीपीई किट पहन कर उपनल कर्मचारियों का क्या हाल होता होगा।

Back to top button