highlightHaridwar

नगर पालिका परिषद मंगलौर के कर्मचारी हड़ताल पर, मांग पूरी ना होने तक बैठे रहेंगे धरने पर

नगर पालिका परिषद मंगलौर में बीते दिनों दो कर्मचारियों के बीच हुई बहस ने इतना बड़ा रूप ले लिया है कि नगर पालिका परिषद मंगलौर के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों ने उनकी मांग पूरी ना होने तक हड़ताल करने का ऐलान किया है।

नगर पालिका परिषद मंगलौर के कर्मचारी हड़ताल पर

नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारियों के बीच छिड़ी जंग अब विकराल रूप धारण कर चुकी है। इस जंग के दौरान अब नगर पालिका परिषद के कर्मचारी कमल दीप को उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब उस पर लिखाये गए मुकदमे के बाद उसकी तरफ से भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

haridwar

मांग पूरी ना होने तक करेंगे हड़ताल

मुकदमा दर्ज करने के विरोध में पालिका कर्मी कमल दीप के खिलाफ लामबंद होकर नगर पालिका के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।

haridwar

कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने कमल दीप की तहरीर पर दस दिन के बाद तहरीर दर्ज की है जो कि बिल्कुल गलत है। जब तक उन पर लिखा मुकदमा वापस नहीं होगा तब तक वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button