Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पानी के टैंक में डूबने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत

cm pushkar singh dhami

देहरादून: दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान के वाटर बॉक्स में फिल्टर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी पुष्कर सिंह की फिल्टर हाउस में पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। सुबह जब कर्मचारी शिफट बदलने के दौरान वाटर वर्क्स पहुंचे तो उन्हें पानी के टैंक में तैरती हुई पुष्कर की लाश दिखाई पड़ी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस लेकर गए। कर्मचारियों के मुताबिक पुष्कर वाटर वक्स में सफाई का काम करते थे। टैंक के ऊपर काई जमा होने से संभवत उनका पैर फिसला और वह पानी के टैंक में जा गिरे।

वह वहीं दिलाराम वाटर वर्क्स के ही आवसीय परिसर में रहते थे। पानी का टैंक 6 मीटर गहरा था और उसमें 200000 लीटर पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद टैंक को साफ किया गया है। टैंक का सारा पानी निकाल दिया गया है। उप कर्मचारी दिन की ड्यूटी में था।

Back to top button