highlightNational

शर्मसार : सेनेटाइजेशन के लिए गए कोरोना योद्धा की सेनेटाइजर पिलाकर हत्या

Breaking uttarakhand newsदेश से एक दुखद औऱ मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर है। कोरोना की जंग में अपनी भागीदारी निभा रहे कोरोना वारियर की सैनिटाइजर पिला कर हत्या कर दी गई है। जी हां शर्मसार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है जहां इलाके को सेनेटाइजेशन करने गए एक युवक की कथित तौर पर सेनेटाइजर पिलाकर हत्या कर दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक युवक रामपुर के मोतीपुरा गांव को सेनेटाइज करने के लिए गया था कि इस बीच उसकी गांव वाले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार कुछ दबंगों ने उसे कथित तौर पर जबरन सेनेटाइजर पिला दिया। वहीं पुलिस ने एक ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एएसपी अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और भाई की हत्या का आऱोप गांव वालों पर लगाया है। मृतक के भाई का कहना है कि जब उसका भाई 14 अप्रैल को मोतीपुरा गांव में सेनेटाइजेशन करने गया था, तो कुछ बदमाशों ने उसे पीटा था। स्थानीय लोगों ने युवक को रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। फिर उसे मुरादाबाद जिले के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई।

Back to top button