Entertainment

Elvish Yadav News: एल्‍विश ने स्नेक वेनम केस में गुनाह किया कुबूल! कहा- ‘पार्टी में सप्लाई करता था जहर’

Elvish Yadav Arrest News: बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार यानि 17 मार्च को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था। ऐसे में अदालत ने यूट्यूबर को 14 दिन की पुलिस हिरासत के आदेश दिए थे। जिसके बाद वो नॉएडा जेल में बंद है। ऐसे में इस से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो दावा है की यूट्यूबर ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल किया। उन्होंने बताया की रेव पार्टियों में सांपों के जहर का ऑर्डर उन्होंने दिया था।

how snake venom is consumed in rave parties

गिरफ्तारी के बाद Elvish Yadav ने जुर्म किया कबूल!

26 साल के यूट्यूबर ने स्नेक वेनम केस में शुरुआत से ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा था। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर ये भी कहा था की अगर उन पर लगे आरोपों को अगर पुलिस ने साबित कर दिया तो वो नाचेंगे। ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक अब एल्विश ने इन सभी आरोपों पर हामी भर दी है। गिरफ्तारी के बाद एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सही बताया है।

ELVISH YADAV SNAKE VENOM CASE

Elvish Yadav ने कहा ये

रिपोर्ट में दावा किया है की एल्विश यादव ने अपने ऊपर सभी आरोपों को कबूला और साथ ही ये भी बताया कि वो बीते साल नवंबर में उन सभी आरोपियों से नोएडा में मिले थे। जिन्हें नोएडा पुलिस द्वारा इस केस में अरेस्ट किया गया था। जानकारी के लिए बता दें की दो नवंबर को पुलिस ने नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की थी। जहां उन्होंने साप और सापों को जहर मिलने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

जेल में एल्विश की कैसी कटी पहली रात

कोर्ट के आदेश के बाद एल्विश नोएडा की लुक्सर जेल(Elvish Yadav Arrest) में है। खबरों की माने तो यूट्यूबर को जेल में रात को तीन कंबल दिए गए। जेल में पहली रात वो फर्श पर सोए। खाने में उन्हें पूड़ी-सब्जी और हलवा सर्व किया गया। कहा जा रहा है की सोमवार या मंगलबार तक एल्विश की जमानत हो सकती है।

Back to top button