हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर हाथी हाईवे पर उत्पाद मचाते हैं जिससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक बार फिर श्यामपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दरअसल आज तिरछे पुल के पास जंगल से निकल कर आया हाथी सड़क पर आने से घंटों हाईवे पर जाम लगा रहा जिसकी सूचना कई बार वन कर्मी को दी गई लेकिन बावजूद इसके मौके पर कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा।
वहीं कई घंटों तक हाथी ने उत्पात मचाया इस दौरान लोगों की सास हाथियों को देख अटकी नजर आई. आए दिन हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व से निकल श्यामपुर होते हुए जगजीतपुर और आसपास के इलाकों में बर्बाद करते हैं. खड़ी फसलें गन्ना खाने के लिए कई किलोमीटर का फासला रोज तय कर खेतों में गजराज पहुंचते हैं. आज तक इन हाथियों को जंगल में रुकने की व्यवस्था नहीं कर पाया वन महकमा कई बार इन हाथियों ने लोगों की जान ली है लेकिन वन विभाग गहरी नींद में है।