highlightUdham Singh Nagar

हाथी ने वन गुर्जर को मार डाला, चचेरे भाई ने ऐसे बचाई अपनी जान

उधम सिंह नगर जिले में खटीमा में हाथी ने एक वन गुर्जर को मार डाला। युवक अपने चचेरे भाई के साथ जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए गया था। इस घटना के बाद से आस-पास के गांवों में सनसनी मच गई है।

खटीमा में हाथी ने वन गुर्जर को मारा

खटीमा के किलपुरा रेंज के जंगल में एक हाथी ने जंगल में चारा पत्ती काटने के लिए गए वन गुर्जर को मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को बिरिया मझोला गांव के पास रहने वाला वन गुर्जर मोहम्मद सुलेमान (50) पुत्र सद्दीक जंगल चारा पत्ती लेने के लिए अपने चचेरे भाई रऊफ के साथ गया था। इसी दौरान हाथी ने उसे मार डाला।

जमीन पर पत्ते समेट रहा था सुलेमान

चचेरे भाई रऊफ ने बताया कि वो पेड़ पर चारा काट रहा था। जबकि सुलेमान जमीन पर पत्ते समेट रहा था। इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे पटककर मार डाला। जबकि उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

पेड़ से गिरकर हुई युवक की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन गुर्जर की मौत पत्ते काटते समय पेड़ से गिरकर हुई है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज पांडेय का कहना है कि उन्हें घटनास्थल पर न तो हाथी के पंजे के निशान मिले और न ही हाथी के हमले के निशान। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि सुलेमान की मौत पेड़ से गिरकर हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button