Big NewsUttarakhand

जुलाई के महीने में महंगा आएगा आपका बिजली का बिल, ये है वजह

गर्मी में बिजली की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच उपभोक्ताओं के लिए खबर सामने आई है कि प्रदेश में जुलाई के महीने में बिजली का बिल महंगा आएगा। विद्युत नियामक आयोग ने एफपीपीसीए के तहत उत्तराखंड में उपभोक्ताओं से 14 करोड़ 21 लाख रुपए की वसूली की परमिशन दे दी है।

जुलाई के महीने में महंगा आएगा बिजली का बिल

उत्तराखंड में जुलाई के महीने में बिजली का बिल ज्यादा आएगा। विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के तहत उत्तराखंड के उपभोक्ताओं से 14 करोड़ 21 लाख रुपए वसूली को अनुमति दे दी है। बता दें कि यूपीसीएल अब केंद्र के नियमों के तहत निर्धारित मूल्य के सापेक्ष जिस दर पर बिजली खरीदता है उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है।

यूपीसीएल का 14 करोड़ 21 लाख रुपए है बकाया

बता दें कि नियामक आयोग में यूपीसीएल ने एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में बताया गया था कि यूपीसीएल ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी की तिमाही में जो बिजली खरीदी है उसका 14 करोड़ 21 लाख रुपए अभी तक बकाया है। यूपीसीएल ने इस बकाया राशि की उपभोक्ताओं से वसूली की मांग की थी। आयोग ने अब इसकी अनुमति दे दी है।

इतनी होगी बढ़ोतरी

वसूली के साथ ही नियामक आयोग ने ये निर्देश भी दिए हैं कि इसका रिकॉर्ड भी अलग से मेंटेंन किया जाए। बता दें कि इस रकम के हिसाब से प्रति उपभोक्ता जुलाई महीने के बिल में चार पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button