highlightNainital

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव, इन्हें चुना गया अध्यक्ष

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव पांच जुलाई को संपन्न हो गए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद पर डीसीएस रावत ने जीत दर्ज की है। जबकि महासचिव पद पर सौरभ अधिकारी ने जीत हासिल की है।

डीसीएस रावत बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

नैनीताल हाईकोर्ट में बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष के साथ ही कई अन्य पदों के लिए वोटिंग हुई।

जिसमें अध्यक्ष पद पर डीसीएस रावत ने जीत हासिल की है। जबकि सौरभ अधिकारी ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार मुगलानी ने और महिला उपाध्यक्ष शीतल सेलवाल ने जीत हासिल की है।

डीसीएस रावत ने भारी मतों से जीत की हासिल

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के पर डीसीएस रावत ने भारी मतों से जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद के लिए दूसरे नंबर पर दुर्गा सिंह मेहता व तीसरे नंबर पर शशिकांत शांडिल्य को ज्यादा मत मिले। बता दें कि डीसीएस रावत को 449, डीएस मेहता को 229 और शशिकांत शांडिल्य को 124 वोट मिले।

उम्मीदवारों के बीच दिखी कांटे की टक्कर

जहां एक ओर अध्यक्ष पद पर डीसीएस रावत ने भारी मतों से जीत हासिल की तो वहीं अन्य पदों पर कांटे की टक्कर दिखी। विकास कुमार मुगलानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) पद के लिए 452 वोट मिले और कौशल साह जगाति को 386 वोट मिले।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के दावेदार मानवेन्द्र सिंह को 446 वोट मिले जबकि प्रभात बोहरा को 397 मत हासिल हुए। इसके साथ ही महिला उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसके लिए शीतल सेलवाल को 352 वोट जबकि मधु नेगी सामंत को 290 और शिवांगी गंगवार को 189 वोट मिले।

इनको मिली जीत

संयुक्त सचिव (प्रशासनिक ) पद पर कौशल पांडे ने जीत दर्ज की। जबकि संयुक्त सचिव (प्रेस) पद पर मंयक पांडे जीते। इसके साथ ही कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के चार पदों पर दिगविजय सिंह बिष्ट, ध्रुव चन्द्र, हिमान्शु राठौर व सुमन नौटियाल ने जीत हासिल की।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button