Dehradunhighlight

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, स्थगित की इस अधिकारी की नियुक्ति

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: कांग्रेस ने भाजपा और सरकार पर चंपावत उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार और भाजपा लगातार आचार संहिता को अनदेखा कर रही है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग में लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने आपत्ति का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है।

निर्वाचन आयोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से नामित सहायक अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधमसिंह नगर जनपद के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल की नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का आदेश जारी किया है। यह कांग्रेस पार्टी की जीत है। कांग्रेस का कहना है कि इससे साफ है कि चंपावत में सत्ताधारी दल आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

मथुरादत्त जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के अहंकार में मदमस्त है। खुलेआम भाजपा चंपावत में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि भाजपा आदर्श आचार संहिता का सम्मन करते हुए संविधान के दायरे में रह कर चुनाव लड़ेगी।

Back to top button