Big NewsDehradun

निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में लगाई एक्जिट पोल पर रोक, जानिए कब से जारी होंगी पाबंदी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है। 10 मार्च को ये ऐलान हो जाएगी कि किस प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया और किसको निराशा हाथ लगी। साथ ही प्रदेश में किसकी सरकार बनी इसका फैसला भी 10 मार्च को हो जाएगा। आजकल सभी प्रत्याशी चुनाव प्रसार प्रचार में जुटे हैं. तो वहीं आजकल टीवी चैनलों में एग्जिट पोल देखने को मिल रहा है जिसमे सर्वे के आधार पर ये बताया जा रहा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी लेकिन अब एक्जिट पोल को लेकर बड़ी खबर है।

जी हां बता दें कि निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में भी 10 फरवरी से सात मार्च के बीच एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मद्देनजर 10 फरवरी को सुबह सात बजे से सात मार्च की शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल के प्रकाशन पर रोक लगाा दी है। इस दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी भी तरह से चुनावी नतीजों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button