Big NewsPolitics

kedarnath upchunav : केदारनाथ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। 17 दिनों के चुनाव प्रचार के बाद आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। जबकि केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी और इस उपचुनाव का नतीजा सबके सामने होंगे।

केदारनाथ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

केदारनाथ उपचुनाव को लिए कांग्रेस, बीजेपी और उक्रांद सहित निर्दलीय प्रत्याशी बीते 17 दिनों से प्रचार कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर प्रत्याशी और पार्टी नेता वोट मांग रहे हैं। लेकिन आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार रूक जाएगा। शाम 5 बजे बाद प्रत्याशियों के लिए वोट अपील नहीं की जाएगी।

इस उपचुनाव में छह प्रत्याशी हैं मैदान में

आपको बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डॉ आशुतोष भंडारी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह, त्रिभुवन चौहान और प्रदीप रोहन रुढ़िया मैदान में हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।

20 नवंबर को होगा मतदान

केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी। बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में 173 पोलिंग बूथ हैं जिन पर कुल 90875 मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं और 45 हजार 565 महिला मतदाता हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button