Big NewsNainital

संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं की छात्रा की मौत, कारणों का नहीं चल पाया पता

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आठवीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं की छात्रा की मौत

हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंदिरानगर क्षेत्र की रहने वाली आठवीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। छात्रा की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जबकि पुलिस जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रही है।

घर पर अकेली थी छात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक सिराजुद्दीन की बेटी इलाके के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। घटना वाले दिन वो घर पर अकेली थी। छात्रा के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को जब छात्रा घर पर अकेली थी तो उसने अपने भाई को फोन कर जहर खाने की बात बताई। जिसके बाद परिजन घर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कही जहर खाकर आत्महत्या की बात

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ये आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button