Big Newshighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: मातम में बदली ईद की खुशियां, नदी में डूबने से 4 की मौत

cabinet minister uttarakhand

कोटद्वार: बिजनौर के निवासियों की मीठी ईद फीकी हो गई। बिजनौर के सीसी सराय नगीना के चार दोस्त्त कोटद्वार घूमने आए और खोह नदी में नहाने चले गई। जहां डूबकर उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर बेस अस्पताल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि घटना शाम 5 बजे की है। आज कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर दुर्गा देवी मंदिर के समीप नगीना निवासी 6 लोग नदी में नहा रहे थे।

इस दौरान अचानक से नहाते समय ये लोग डूबने लगे और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस घटना में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इनके साथ दो बच्चे भी थे, जो नहा नही रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना में नदीम 42 पुत्र अनीश, जेब 29 पुत्र शाहिद, गुड्डू 24 पुत्र शाहिद निवासी निकट पुलिस चौकी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश और गालिब 15 पुत्र खालिद निवासी सीसी सराय नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो गयी।

Back to top button