Big NewsUttarakhand

ED ने की पूर्व IAS रामविलास यादव पर बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को किया अटैच

भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व IAS रामविलास यादव की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अटैच कर लिया है।

पूर्व IAS रामविलास यादव पर हुई बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व IAS रामविलास यादव पर बड़ी कार्रवाई की है। रामविलास यादव और उनके परिवार की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को अटैच कर दिया गया है।

इनमें 18 करोड़ रुपये की चल और दो करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां शामिल हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उत्तराखंड के देहरादून में की है।

सरकार के आदेश पर की थी विजिलेंस ने जांच

बता दें कि पूर्व आईएएस रामविलास यादव की सरकार के आदेश पर विजिलेंस ने जांच की थी। इस जांच में सामने आया था कि उनके ज्ञात स्रोतों से वर्ष 2013 से 2016 के बीच कमाई 78 लाख रुपये थी। जबकि उन्होंने इस दौरान 21.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने काले धन से ही यूपी की राजधानी लखनऊ और दून में भी कई संपत्तियां जोड़ी थीं। जब इस बारे में उनसे जवाब मांगा गया तो वो जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि विजिलेंस ने अपनी चार्जशीट में यादव की संपत्ति को ज्ञात स्रोत से 2626 प्रतिशत ज्यादा बताया था।

19 मई को ईडी ने की थी गिरफ्तारी

इस मामले में पिछले दिनों ईडी ने भी जांच शुरू की थी। जिसके बाद 19 मई को ईडी ने सुद्धोवाला जेल से उनकी औपचारिक गिरफ्तारी की गई थी। जिसके बाद ईडी ने उन्हें चार दिन की कस्टडी में लिया था। इस दौरान उनसे देहरादून और लखनऊ की संपत्ति के बारे में पूछा गया था। जिसके बाद अब उनकी संपत्ति को अटैच कर दिया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button