UttarakhandBig NewsUdham Singh Nagar

गदरपुर में ईडी का छापा, NH-74 घोटाले के आरोपी को किया गिरफ्तार

उधमसिंह नगर के गदरपुर में बुधवार को ईडी ने छापा मारकर एनएच-74 घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून रवाना हो गई है। बता दें आरोपी को कुछ साल पहले एनएच-74 में फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी जमानत पर रिहा होकर आया था।

NH-74 घोटाले के आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। चरण सिंह ने रुद्रपुर रोड पर ज्ञान विहार कॉलोनी के मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी खोली हुई है। बुधवार को दोपहर दो बजे पुलिस बल के बीच ईडी के अधिकारियों ने आरोपी चरण सिंह को हिरासत में ले लिया। आनन-फानन में ईडी के अधिकारी आरोपी को देहरादून की ओर ले गए।

गुप्त तरीके से की गई कार्रवाई

ये पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से हुई। जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगने दी गई। कुछ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे पर उन्होंने मामले में किसी भी तरीके की जानकारी देने से मना कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button