Big NewsPauri Garhwal

भूकंप से फिर डोली देवभूमि, पौड़ी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड में एक बार फिर धरती भूकंप से डोली है। पौढ़ी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। भूकंप के आने के बाद से लोगों में डर का माहौल है।

पौड़ी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

प्रदेश के पौढ़ी गढ़वाल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल 2.4 थी। भूकंप के झटकों से लोग काफी डरे हुए हैं। हांलाकि इस भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप के झटकों के कारण लोगों में डर का माहौल

भूकंप के कारण लोगों में डर का माहौल है। भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल 2.4 मापी गई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार पिछले कुछ समय से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 20 फरवरी को भी बागेश्वर जिले में भी तड़के भूकंप का हल्के झटके महसूस किए गए थे।

वैज्ञानिक दे चुके हैं बड़े भूकंप की चेतावनी

उत्तराखंड के लिए वैज्ञानिक किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। तुर्की और सीरीया में भूकंप से मची तबाही के बाद वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप के लिए चेतावनी जारी की है। ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग भयभीत हो गए हैं।

नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में किसी भी वक्त बड़े भूकंप के आने की चेतावनी जारी की है। हैदराबाद स्थित एनजीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव का कहना है कि उत्तराखंड में भूकंप आ सकता है। डॉ. राव ने कहा कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8 रह सकती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button