Big NewsInternational News

अब जापान में आया तेज भूकंप, डोली धरती

earthquakeजापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार को दोपहर में ये भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। जापान में यह भूकंप टोबा से 84 किमी दक्षिण दक्षिणपूर्व दिशा में आया है। हालांकि इसमें अब तक किसी भी जानमाल की हानि की खबर नहीं है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा, भूकंप का केंद्र मध्य माई प्रीफेक्चर से करीब 350 किलोमीटर (217 मील) की गहराई में था।

उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एक पखवारे में तीन भूकंप महसूस किए गए हैं। शनिवार को शाम को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 101 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में 5.4 तीव्रता के भूकंप आए। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। वहीं देहरादून के करीब ऋषिकेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Back to top button