Big NewsNainital

नैनीताल : पहले सड़क हादसे में माता-पिता, भाई की हुई थी मौत, अब मासूम ने भी तोड़ा दम

17 नवंबर को हुए ओखलकांडा के छीड़ाखान सड़क हादसे में छह परिवारों की खुशियां एक झटके में छीन ली थी। इस हादसे में घायल नौ वर्षीय योगेश पनेरु ने भी दम तोड़ दिया है। इस से पहले उसके माता-पिता और भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी।

नैनीताल हादसे में घायल योगेश पनेरु ने तोड़ा दम

नैनीताल में 17 नवंबर को हुए ओखलकांडा के छीड़ाखान सड़क हादसे में घायल योगेश पनेरु ने रविवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। योगेश की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इसी सड़क हादसे में माता-पिता और भाई की हुई थी मौत

बता दें कि इसी सड़क हादसे में योगेश के माता-पिता और भाई की मौत हो गई थी। जबकि योगेश घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसे से दो गांवों में पसर गया था मातम

बता दें कि 17 नवंबर को ओखलकांडा की छीड़ाखान सड़क पर मैक्स वाहन 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। इस दर्दनाक हादसा नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोग घायल हो गए थे। जिसमें योगेश पनेरू भी शामिल था। इस हादसे के बाद से दो गांवों में मातम पसर गया था। हादसे में एक ही गांव के छह और एक गांव के तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button