Highlight : चेकिंग के दौरान अवैध लीसा ले जा रहे दो वाहन पकड़े, पांच आरोपी भी गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चेकिंग के दौरान अवैध लीसा ले जा रहे दो वाहन पकड़े, पांच आरोपी भी गिरफ्तार

Yogita Bisht
2 Min Read
अवैध लीसा बरामद

चकराता वन प्रभाग के रिवर रेंज कालसी के अंतर्गत जलालिया बैरियर पर वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध लीसा परिवहन कर रहे दो पिकअप वाहन को पकड़ा। इन वाहनों में गत्तों के नीचे रख करीब 300 टिन अवैध लीसा परिवहन कर ले जाया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान अवैध लीसा ले जा रहे दो वाहन पकड़े

चकराता वन प्रभाग ने अवैध लीसा ले जा रहे दो वाहनों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल काफी समय से वन विभाग को छोटे वाहनों में अवैध खनन परिवहन करने की सूचनाएं मिल रहीं थी। जिसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह द्वारा कालसी रीवर रेंज के अंतर्गत गठित गश्ती टीम को रात में छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए थे। चेकिंग के दौरान ही वन विभाग की टीम के हाथ कामयाबी लगी है।

dehradun

दो वाहनों से अवैध लीसा ले जाने की मिली थी सूचना

डीएफओ चकराता वन प्रभाग अभिमन्यु सिंह ने बताया कि कल रात हमें सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहन बैरियर से गुजरने वाले हैं गश्ती टीम द्वारा जब दोनों वाहनों को रोककर चेकिंग की तो उसमें अवैध लीसा पाया गया। जिसके सम्बन्ध में वाहन के साथ आए लोगों के पास कोई भी लीगल दस्तावेज नहीं थे।

dehradun

वन विभाग की टीम द्वारा दोनों वाहनों को माल सहित कब्जे में लेकर मामले को लेकर जांच की जा रही है। वाहनों के साथ पकड़े लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिसमें कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।