Entertainment

Dunki Drop 3: SRK की फिल्म का नया गाना हुआ जारी, ‘निकले थे कभी हम घर से’ सुन हो जाओगे इमोशनल

Dunki Drop 3: शाहरुख खान की फिल्म डंकी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही में फिल्म का टीज़र जारी किया गया था। जिसके बाद फिल्म का पहला गाना मेकर्स ने रिलीज़ किया था। ऐसे में आज एक और गाना रिलीज़ किया गया है।

फिल्म का नया गाना हुआ जारी( Dunki Drop 3)

आज किंग खान की फिल्म का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ जारी किया जा चुका है। इस गाने को अपनी आवाज़ सोनू निगम ने दी है। गाने को सुनकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा। हालांकि गाने की वीडियो अभी सामने नहीं आई है। सिर्फ गाने के बोल जारी किए गए है। गाने की लिरिक्स दिल छू लेने वाले है।

Dunki की कहानी

गाने काफी खूबसूरत है। ये गाना चार दोस्त हार्डी, मनु, बुग्गू और बल्ली की अपने परिवार को देखने की चाहत को बयान करता है। बात करें फिल्म की कहानी की तो ये चार दोस्तों की कहानी है। जिसमें उनका सपना विदेश जाने का होता है।

शाहरुख खान की Dunki रिलीज़ डेट

फिल्म के रिलीज़ की बात करें शाहरुख खान की फिल्म 22 दिसंबर को इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में किंग खान के अलावा तापसी पन्नु, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अभिनय करते नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। तो वहीं गौरी खान ने फिल्म को प्रड्यूस किया है।

Back to top button