National

स्पेशल ब्रांच में तैनात DSP की कोरोना से मौत, अचानक हो गए थे बेहोश

corona cases in india

झारखंड पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी और स्पेशल ब्रांच में तैनात डीएसपी रवि भूषण की बुधवार को कोरोना से मौत हो गयी. डीएसपी रवि भूषण जमशेदपुर में स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. डीएसपी घर पर ही आइसोलेट थे जिनका घर में ही इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गयी.

रांची के कांटा टोली चौक स्थित आकांक्षा अपार्टमेंट में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी रवि भूषण घर में अचानक बेहोश हो गए, आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.जमशेदपुर में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमित थे. घर में ही आइसोलेट थे.

Back to top button