DehradunBig News

नशे में धुत सिपाही ने फोड़ा युवक का सिर, SSP ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

कानून व्यवस्था में तैनात सिपाही ने कानून को हाथ में लेकर एक युवक का मार-मारकर सिर ही फोड़ दिया। बताया जा रहा है सिपाही नशे में धुत था। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कराकर युवक को छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है।

नशे में धुत सिपाही ने फोड़ा युवक का सिर

घटना 31 दिसंबर देर रात वसंत विहार थाना क्षेत्र स्थित अनुराग चौक के पास की है। जानकारी के मुताबिक वसंत विहार निवासी रात करीब 11 बजे मारुति वैन से कही जा रहा था। कोहरा अधिक होने के कारण वैन पुलिस के वाहन से टकरा गई। बताया जा रहा है उस दौरान पुलिसकर्मी मौके पर शराब पी रहे थे।

गाड़ी की टक्कर होने के कारण की युवक से मारपीट

वैन की टक्कर होते ही सीओ प्रेमनगर कार्यालय में तैनात सिपाही शैलेंद्र आग बबूला हो गए। उन्होंने वाहन से उतरकर युवक पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही निवर्तमान पार्षद अमिता सिंह घटनास्थल पर पहुंची और बीच-बचाव कराकर पुलिस के चुंगल से युवक को छुड़वाया।

सिपाही को किया निलंबित

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button