Uttarkashi

पहाड़ी जिले उत्तरकाशी में बढ़ रहा नशे का कारोबार, स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

barkot police

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ी जिलों में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। पुलिस नशा तस्करों को पकड़े के लिए अभियान चलाए हुए है जिसमे बीती रात बड़कोट पुलिस को सफलता हाथ लगा है। पुलिस ने एक युवक से स्मैक और बेची गयी स्मैक की रकम बरामद की गई । नगर वासियों द्वारा पुलिस से अभियान जारी रखने की अपील की गयी ।

यमुनाघाटी क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान स्थान निकट गढ़वाल मण्डल अतिथि विश्राम दोबाटा के पास अभियुक्त अमित रावत (30 वर्ष) पुत्र श्री जयदेव सिंह रावत निवासी वार्ड नं0 02 नगर पालिका परिषद, बडकोट के कब्जे से 3.95 बाम अवैध स्मैक और अवैध स्मैक के विक्रय से मिले 5020 रुपये बरामद किए गए हैं। बरामद माल के आधार पर थाना बडकोट में 7 जून को FIR NO. -55/2021 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम अमित रावत उपरोक्त पंजीकृत किया गया। बरामद माल की कीमत 10000 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षख बलवीर सिंह, कांस्टेबल बिरेन्द्र तोमर, दिनेश बाबू आदि शामिल थे। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है।

Back to top button