Dehradunhighlight

उत्तराखंड : ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन, पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

cm pushkar singh dhami

देहरादून: देहरादून के मालदेवता में ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्रोन इंडस्ट्री मीट का आयोजन ड्रोन फेस्टिवल ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है। मीट का शुभारंभ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। उनके साथ राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद हैं।

कार्यक्रम में दौरान अलग-अलग ड्रोन का प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। आयोजन में ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर चर्चा हो रही है। ड्रोन प्रयोग तेजी से बढ़ा है। उनका उपयोग रक्षा क्षेत्र में किया जा रहा है। साथ ही रेस्क्ूय के लिए भी ड्रोन मददगार साबित हो रहे हैं।

पिछले कुछ सालों में ड्रोन टेक्नोलॉजी ने काफी विकास किया है। लगातार नई-नई तकनीकें इजात की जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आयोजन स्थल पर ड्रोनों के बारे में जानकारी जुटाई। इस दोरान उन्होंने ड्रोन की उड़ान भी देखी और जरूरी जानकारियों हासिल कीं।

Back to top button