
Drishyam 3 Release Date: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक दृश्यम 3 (Drishyam 3) की रिलीज का इंतजार कर रहे है। तीन साल पहले आए इसके दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था। ये फिल्म डायरेक्टर मोहनलाल के साथ-साथ अजय देवगन के करियर की भी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है।
‘दृश्यम 3’ की दो अलग-अलग मेगास्टार के साथ हो रही शूटिंग
असल में अजय देवगन की दृश्यम मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है। जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में जहां मोहनलाल की दृश्यम और अजय देवगन की फिल्म दोनों के दो पार्ट बन चुके हैं। ऐसे में मोहनलाल की (मलयालम) और अजय की हिंदी फिल्म के लिए पांच महीने पहले ही साथ में अलग-अलग दृश्यम 3 की शूटिंग की जा रही है।
मोहनलाल की दृश्यम 3 की शूटिंग हुई पूरी
इसी बीच मोहनलाल की दृश्यम 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जो अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। इसी को लेकर बड़ा अपडेट फिल्म के डायरेक्टर ने दिया है। दृश्यम 3 के हिंदी और मलयालम दोनों वर्जन को मेकर्स अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। हालांकि अभी अजय देवगन वाली हिंदी फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है।
हिंदी वर्जन वाली ‘दृश्यम 3’ में अभी लगेगा समय
तो वहीं मोहनलाल वाली दृश्यम 3 अपने अंतिम चरण पर है। ऐसे में मलयालम वर्जन वाली फिल्म सिनेमाघरों में पहले आएगी। जिसके बाद हिंदी दर्शकों के लिए अजय वाली दृश्यम 3 रिलीज की जाएगी। movie
दृश्यम 3 की रिलीज डेट क्या? Drishyam 3 Release Date
मोहनलाल वाली मलयालम फिल्म दृश्यम 3 के निर्देशक जीतू जोसेफ ने बताया, “फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन में है और इसे अगले तीन–चार महीनों में रिलीज करने की योजना है। अच्छी बात यह है कि हमारी फिल्म हिंदी वर्जन से पहले आ रही है।“