Big NewsUttarkashi

उम्मीद की किरण : ऑगर मशीन से दोबारा शुरू हुई ड्रिलिंग, शाम तक पाइपों के आर-पार होने की उम्मीद

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों को आज दसवां दिन हो गया है। उन्हें निकालने की जद्दोजहद आज रंग लाती दिख रही है। माना जा रहा है सुरंग में फंसे 41 श्रमिक जल्द ही आजाद हो जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक पाइपों के आर-पार होने की उम्मीद की जा रही है।

शाम तक पाइपों के आर-पार होने की उम्मीद

बता दें सिलक्यारा सुरंग में दोबारा ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है। जिससे अभी तक 34 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। पहले 900 एमएम व्यास के पाइप 22 मीटर तक डाले गए थे। इनके अंदर ही 820 एमएम व्यास के 12 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। माना जा रहा है सब सही रहा तो शाम तक पाइपों के आर पार होने की उम्मीद है।

वॉकी-टॉकी के जरिए की जा रही श्रमिकों से बात

सोमवार देर रात सुरंग में फंसे श्रमिकों तक एंडोस्कोपी कैमरा पहुंचा दिया गया था। कैमरे के जरिए श्रमिकों की तस्वीरें सामने आई हैं। सुरंग में फंसे सभी मजदुर सुरक्षित हैं। इसके साथ ही उनसे वॉकी-टॉकी के जरिए भी बात की जा रही है। रेस्क्यू दल ने श्रमिकों को कल रात खाने के लिए खिचड़ी पहुंचाई थी। वहीं आज सुबह भी श्रमिकों तक नाश्ता भिजवाया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button