Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ आज कल सुर्ख़ियों में बनी हुई है। 25 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म ने अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जिसकी वाकज से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए 12 दिन हो गए है। ऐसे में 12वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की? चलिए जानते है।
12वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
राज शांडिल्य की निर्देशित फिल्म ड्रीम गर्ल 2′ का जादू दर्शकों पर चल गया है। अनन्या पांडे की इस फिल्म ने लोगों की उमीदों पर पानी नहीं फेरा है। 12 दिन बाद भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने मंगलवार को तीन करोड़ के आस पास का बिज़नेस किया है। वीकडे के हिसाब से ये काफी अच्छा कलेक्शन कहा जा रहा है।
जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार
फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही शानदार कमाई की थी। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 10 करोड़ से हुई थी। 12 वें दिन तक फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। ऐसे ही फिल्म अगर कलेक्शन करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जल्द 100 के क्लब में शामिल हो जाएगी।
ड्रीम गर्ल 2′ का टोटल कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडेय की इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। जिसकी वजह से हर दिन फिल्म की कमी में उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म अब तक टोटल 91 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्रॉस कर लेगी।