highlightUttarkashi

PM मोदी के जन्मदिन पर साधुओं को दान किया भोजन, देवदार के पौधे भी रोपे

Breaking uttarakhand news

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के पर नागेश्वर धाम नाकुरी में जनपद के साधु संतों को भोजन दान किया गया। साथ ही गंगा विचार मंच, डुंडा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नाकुरी में मां गंगा के तट पर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वस्थ जीवन की कामना की। मां गंगा से प्रार्थना कर प्रधानमंत्री के निरोगी और लंबे जीवन की कामना की।।

साथ ही नाकुरी शिव मंदिर प्रांगण में देवदार के 100 पौधों का रोपण किया गया। ऐतिहासिक नाकुरी घाट पर गंगा नदी घाटी पर स्वच्छता की शपत दिलाई गई।  साथ गंगा नदी में सफाई अभियान चलाया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी। 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और बीजेपी संगठन की तरफ से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।

Back to top button