Dehradunhighlight

उत्तराखंड : भानियावाला पुल के समीप युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी

देहरादून : गुरुवार सुबह डोईवाला के बुल्लावाला गांव के रहने वाले युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक गाड़ी का ड्राइवर था, जो कि बच्चों को स्कूल छोड़ने और घर लाने का काम करता था. आज सुबह वहीं सुप्र गाड़ी uk07TB2172 स्कूल से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे खड़ी मिली और वाहन से 20 फीट की दूरी पर युवक की लाश अधजली अवस्था में पड़ी मिली.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश निवासी बुलावाला के रूप में हुई. बहरहाल एसएससी देहात प्रमेंद्र डोभाल, इंस्पेक्टर राकेश गोसाई व पुलिस टीम मामले की गहनता से तफ्तीश करने में जुटी हुई है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए देहरादून भेजा गया है,

Back to top button