काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक डॉक्टर ने घर में घुसकर युवती के साथ अश्लील हरकत की। जिसके बाद उसकी ही महिला रिश्तेदार ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। युवती के पिता ने मामले को लेकर तहरीर दी है।
डॉक्टर ने घर में घुसकर की अश्लील हरकत
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि बीते 21 सितंबर को उसकी बेटी घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर गांव का एक डॉक्टर विजेंद्र निवासी बादली टांडा रामपुर किसी बहाने से उसके घर में घुस गया
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। इस दौरान उसके चाचा की बहु भी घर पर ही मौजूद थी। जिसने घटना की वीडियो बना लिया।
महिला रिश्तेदार ने किया वीडियो वायरल
घटना की वीडियो बनाने के बाद महिला रिश्तेदार ने वीडियो वायरल कर दिया। छानबीन में सामने आया कि महिला उससे रंजिश रखती है। उसे बदनाम करने की नियत से उसने वीडियो बनाकर वायरल किया है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला रिश्तेदार और आरोपित डॉक्टर विजेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।