Big NewsUttarakhand Loksabha Elections

Lok Sabha Election 2024 : उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से जुड़े ये फैक्टस, क्या आप जानते हैं ?

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के लिए जहां निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियों ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक कोई भी पार्टी प्रचार में कोई कमी नहीं छओड़ना चाहता है। लेकिन लोकसभा चुनाव से जुड़े फैक्ट क्या आपको पता हैं ?

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से जुड़े रोचक फैक्टस

  • उत्तराखंड में सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री मंदिर परिसर में सिंचाई विभाग के भवन में स्थित गंगोत्री पुरी मतदान केंद्र है। ये मतदान केंद्र समुद्र तल से 10,170 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
  • समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कलगोथ मतदान केंद्र राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। यह मतदान केंद्र बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है।
  • गंगोत्री पुरी गढ़वाल का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है। जबकि कुमाऊं का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र धारचूला में बोना मतदान केंद्र है जो कि समुद्र तल से 8202 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
  • डोईवाला विधानसभा के नकरौंदा मतदान केंद्र पर सबसे ज्यादा 1482 मतदाता हैं।
  • यमकेश्वर विधानसभा के लालढांग मतदान केंद्र पर सबसे कम मतदाता हैं। यहां केवल चार मतदाता हैं।
  • रामनगर के ढिकाला रेंज में स्थित ढिकाला मतदान केंद्र पर केवल दस मतदाता हैं।

लोकसभा चुनाव से जुड़े ये फैक्ट जानते हैं आप ?

जहां एक ओर आज देश में सड़कों का जाल विछाया जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोकसभा चुनाव के लिए पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को एक नहीं दो नहीं बल्कि 18 से 20 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ता है।

  • प्रदेश के बद्नीनाथ में मौजूद डुमक मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियों को जाने के लिए 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।
  • धारचूला में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार जाने के लिए पोलिंग पार्टियों को पिथौरागढ़ से 80 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तो 18 किलोमीटर दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।
  • चकराता विधानसभा में मौजूद राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांगूठा मतदान केंद्र मुख्यालय से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • चंपावत के कोटकेंद्री मतदान स्थल तक जाने के लिए पोलिंग पार्टियों को 17 किमी पैदल चलना पड़ता है।
  • लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
  • लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे कम प्रत्याशी सात प्रत्याशी अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मैदान में उतरे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button