Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार से मिलिए लाइव, ऐसे पूछिए अपने सवाल, पाइए जवाब

उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार खबर उत्तराखंड पर लाइव होंगे। खबर उत्तराखंड के फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफार्म पर उत्तराखंड के डीजीपी लाइव रहेंगे।

अगर आपके मन में भी कोई सवाल है जिसका जवाब आप उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से जानना चाहते हैं तो आपको मौका दे रहा है Khabaruttarakhand.com का मंच। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। आपके पास मौका है की आप डीजीपी से अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं ।

DGP अभिनव कुमार से पूछे सवाल

दरअसल उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अभिनव कुमार खबर उत्तराखंड के स्टूडियो में आ रहे हैं। अगर आपके मन में भी कोई सवाल है तो आप खबर उत्तराखंड के फेसबुक पेज, यूट्यूब और पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गुरुवार यानी कल दोपहर 12:30 बजे लाइव पूछ सकते हैं।

यहां पूछे DGP अभिनव कुमार से सवाल

facebook.com/khabaruttarakhandwebsite
Youtube.com/@KhabarUttarakhand

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button