highlightNainital

डीएम ने 9 किलोमीटर पैदल चलकर लगाया जनता दरबार, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत

breaking uttrakhand newsनैनीताल: भीमताल ब्लाॅक के दूरस्थ क्षेत्र में 9 किलोमीटर पैदल चलकर छोटा कैलाश होते हुये उडुवा गांव में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं। डीएम के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखी। लोगों ने आधार केंद्र खोलने की मांग की, जो डीएम कहा कि जल्द गांव में ही लोगों के आधार कार्ड बन जाएंगे।

जिलाधिकारी बसंल ने ग्रामीणों की समंस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये हैड़ाखान स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आधार केन्द्र खोलने के साथ ही आधार पंजीकरण किट, लेपटाॅप, प्रिंटर,आइरिस मशीन,फिंगर प्रिंटर डिवाइस तत्काल हैडाखान आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपल्ब्ध करा दी। अब उडुवा क्षेत्र के ग्रामीणों के आधार कार्ड हैड़ाखान में ही बनेंगे। क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड लिए हल्द्वानी के नहीं आना पडे़गा।

Back to top button