highlightUdham Singh Nagar

कड़ाके की ठंड में देर रात डीएम-SSP उतरे सड़क पर, लोगों के सामने जोड़े हाथ..जानिए क्यों

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : कड़कड़ाती ठंड में देर रात 10 बजे जिले के मुखिया और कप्तान सड़क पर निकले। एसएसपी और जिलाधिकारी कोई छापेमारी या कोई हादसे की सूचना पर नहीं बल्कि गरीबों की ठंड दूर करने निकले थे. जी हां बीती देर रात डीएम और एसएसपी  सहित एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल और एसडीएम मुक्ता मिश्र ने कुष्ठ आश्रम और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर जरूरत मंद असहाय लोगो को कंबल देकर ठंड से राहत दी.

लगातार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए ताकि उन्हें ठंड की ठिठुरन से बचाया जा सके। इस दौरान डीएम एसएसपी ने बुजुर्गौं को हाथ जोड़े. गरीबों ने एसएसपी और डीएम को धन्यवाद अदा किया।

Back to top button