Dehradunhighlight

राजस्व वसूली पर DM सविन बंसल का एक्शन, बकायेदारों पर की कार्रवाई

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजस्व वसूली को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. डीएम ने सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को कार्रवाई तेज करने के लिए कहा है. निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में जिले में लगातार तेजी से कार्यवाही की जा जा रही है. जिनकी अचल संपत्तियों को जब्त कर नीलामी प्रक्रिया के जरिए राजस्व वसूला जा रहा है.

राजस्व वसूली पर DM सविन बंसल का एक्शन

उपजिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी शहर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार वसूली की कार्रवाई कर रही हैं. डीएम के निर्देश पर 10 करोड़ के बकायेदार संजीव थपलियाल के खिलाफ धोखाधड़ी, राजस्व वसूली, चेक बाउंस और सरकारी काम में रुकावट डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस सिलसिले में, संजीव थपलियाल की जब्त अचल संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी तहसील सदर परिसर में की गई.

नीलामी में चार बोलीदाता सौरभ ममगाई, नीरज सिंह नेगी, गोपाल दत्त भारद्वाज और संजीव थपलियाल ने भाग लिया. नीलामी से पहले, सभी बोलीदाताओं को नीलामी की शर्तें पढ़कर सुनाई गईं. पहले चरण में, मौजा चक अजबपुर कला के 4 खसरा नंबरों की कुल 0.1472 हेक्टेयर भूमि की नीलामी की गई, जिसमें संजीव थपलियाल ने 10 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई.

मामले में कानूनी कार्रवाई जारी

नीलामी की शर्तों के अनुसार, थपलियाल ने नीलामी राशि का एक चौथाई हिस्सा यानी 2.5 करोड़ रुपये का चेक तहसीलदार (सदर) को सौंपा. लेकिन बाद में, इस चेक पर रोक लगवा दी गई, जिससे राज्य सरकार द्वारा की जा रही राजस्व वसूली की प्रक्रिया प्रभावित हुई. संजीव थपलियाल ने जानबूझकर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया और चेक दिया, फिर भुगतान रोककर सरकार के साथ धोखाधड़ी की, जिससे सरकारी कार्य में बाधा आई और राजस्व वसूली पर असर पड़ा. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button