highlightTehri Garhwal

DM मयूर दीक्षित ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र कुमारखेड़ा का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

नरेंद्र नगर के वार्ड नंबर एक आपदाग्रस्त कुमारखेड़ा क्षेत्र का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को दौरा किया। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया।

DM मयूर दीक्षित ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र कुमारखेड़ा का दौरा

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को नरेंद्र नगर के वार्ड नंबर एक आपदाग्रस्त कुमारखेड़ा क्षेत्र का जायजा लिया। डीएम ने आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में भू-धंसाव स्थिति को देखते हुए मौके से ही तुरंत भू-वैज्ञानिक को कॉल लगाकर मौके पर आकर अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए दिए निर्देश

डीएम ने पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि पिछले दिनों नरेंद्रनगर क्षेत्र में हुई भारी मूसलाधार बारिश से नगर पालिका के वार्ड नंबर एक कुमारखेड़ा में तबाही का मंजर सामने आया था।

यहां लोगों के आंगन-चौक व मकानों पर दरारी पड़ गई थी। कुछ मकानों के नींव पर पानी के स्रोत फूट पड़े थे। जिसके बाद तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से कुछ परिवारों को पालिका में शिफ्ट कर दिया गया था।

कई सालों से क्षेत्रवासी कर रहे हैं विस्थापन की मांग

कुमारखेड़ा क्षेत्र में तीन हफ्तों तक हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश- टिहरी मोटर रोड भी कई जगहों पर धंसती नजर आ रही है। इससे क्षेत्र में भ-धंसाव की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव को देखते हुए कुमारखेड़ा वासी पिछले कई सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button