DehradunhighlightUttarakhand

सड़क निर्माण में लापरवाही पर डीएम ने दिए FIR के निर्देश, अतिक्रमण करने पर होगी सख्ती

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने एसडीएम ऋषिकेश को सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नर्देश दिए हैं। इसके साथ ही फुटपाथों में अवैध कब्ज़ा करने वालों पर भी की है।

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी सख्ती से कार्रवाई

जिलाधिकारी सोनिका ने अतिक्रमण करने वालों को दोपहर तक का समय दिया है। डीएम ने कहा की सभी प्रकार के कब्जे को स्वयं हटा दिया जाए। दोपहर को वो खुद सड़क पर उतरेंगी। अगर फुटपाथ पर अतिक्रमण मिला तो भारी जुर्माने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात व्यवस्था सुधारने का प्रयास जारी

बता दें गुरूवार को भी शहर में ट्रैफिक पुलिस ने भी फुटपाथ पर कब्जा करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले दिन ही तीन होटल संचालकों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक अक्षय कोंडे ने कहा कि यातायात पुलिस शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रही है। लेकिन कुछ वाहन चालक, होटल संचालक और कॉम्प्लैक्स स्वामी इसमें सहयोग नहीं दे रहे हैं।

होटल संचालकों से की अपील

पुलिस ने सभी होटल संचालकों से अपील की है कि होटल में आए वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करवाएं। ऐसा न होने पर उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button