हरिद्वार : खाद्य सुरक्षा विभाग ने किसी भी प्रकार के तंबाकू, निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला के उपयोग को हानिकारक मानते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में एक साल के लिए तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटके व पान मसाले की बिक्री पर रोक लगा दी है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस आदेश को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से गाइड लाइन जारी कर ऐसे पदार्थों की बिक्री को प्रतिबंधित करने की निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने इन आदेशों का अनुपालन करते हुए ऐसे पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है।जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि फिलहाल यह रोक एक साल तक के लिए लगाई गई है। कहीं भी इस तरह के खाद्य पदार्थ बेचे जाने कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।
देखने वाली बात यह होगी की जिलाधिकारी के आदेशों का कितना पालन होता है और इसमें पुलिस अधिकारी समेत लोग जिलाधिकारी के आदेश का कितना पालन करते हैं। साथ ही देखने वाली बात यह भी होगी की आदेशों का पालन न करने पर क्या कार्रवाई की जाती है।
क्योंकि अक्सर देखा गया है फैसले तो लिए जाते हैं आदेश भी दिए जाते हैं लेकिन बडे़ अधिकारी तक नियमों का पालन नहीं करते हैं और आदेशों की धज्जियां पुलिस अधिकारी से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी भी उड़ाते दिखाई देते हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि खुद अधिकारी व पुलिस अधिकारी इस पर कितना अमल करते हैं और कितना डीएम के आदेशों का पालन होता है और साथ ही क्या कार्रवाई होती है।