highlightChampawat

चंपावत के दीवान सिंह Dream11 से बने करोड़पति, 39 रुपए से जीते दो करोड़

आईपीएल मैचों ने कई लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है। कल खेलें गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच में बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के युवा दीवान सिंह की किस्मत पलट दी। दीवान एक झटके में करोड़पति बन गए।

39 रुपए से दीवान ने जीते दो करोड़ रूपए

रेगांव के ग्राम प्रधान धन सिंह अधिकारी ने बताया दीवान ने कल खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपए जीत लिए। धन सिंह ने बताया दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं।

परिजनों में खुशी की लहर

बता दें कि आज वो दिल्ली से गांव वापस आ रहे हैं। दीवान की इस जीत से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण जश्न मनाने के इंतजाम में जुटे हैं। दीवान और उसके परिजनों को बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। दो करोड़ रुपए जीतने से दीवान व उसके परिजन काफी खुश हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button