Haridwar

वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की बिटिया ने किया नाम रौशन, बढ़ाया हरिद्वार का मान

divyanshi daughter of avnish premi
अपने पिता अवनीश प्रेमी के साथ दिव्यांशी

 

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की पुत्री और हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार मधुकांत प्रेमी की पौत्री दिव्यांशी ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 93 फीसदी अंक लाकर अपने परिजनों का नाम रौशन किया है। 

आपको बता दें कि दिव्यांशी वर्मा डीपीएस रानीपुर की स्टूडेंट हैं और उनके 10वीं की परीक्षा में 93 फीसदी अंक आए हैं। दिव्यांशी अपनी पढ़ाई को लेकर शुरु से ही टाइम टेबल फॉलो करती रहीं। उन्होंने पढ़ाई का रुटीन टूटने नहीं दिया और सभी विषयों को समान रूप से समय देती रहीं। नतीजा सबके सामने है। दिव्यांशी की इस सफलता पर उनके गुरुजनों और परिवार में खुशी का माहौल है।

IAS चंद्रेश यादव के बेटे ने ISC Exam में मारी बाजी, उत्तराखंड में किया टॉप

आपको बता दें कि दिव्यांशी हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार मधुकांत प्रेमी की पौत्री हैं। इसके साथ ही दिव्यांशी के पिता अवनीश प्रेमी उत्तराखंड में इंडिया वॉयस चैनल के स्टेट हेड हैं। इसके पहले वो कई बड़े पत्रकारिता संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Back to top button