पुलिस ने पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड (Divya Pahuja Murder Case) में एक बड़ा खुलासा किया है। जिस BMW कार से दिव्या के शव को ठिकाना लगाया जा रहा था वो कार बरामद हो गई है। कांफ्रेंस कर पुलिस ने इस बात की सुचना दी है। साथ ही और भी कई बड़े खुलासे किए है।
पटियाला बस स्टैंड के पास मिली कार
पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा और अभिजीत काफी पहले से एक दूसरे के संपर्क में थे। दिव्या का मर्डर कर उसका शव BMW कार में रखा गया। जांच में पता चला की मोहाली निवासी बलराज और हिसार का रवि ही कार से दिव्या के शव को लेकर गए थे। फिलहाल दोनों फरार है। पंजाब के पटियाला बस स्टैंड के पास से ये कार मिली है। पुलिस ने फिलहाल कार को कब्जे में ले लिया।
दिव्या पाहुजा का पांच बजे हुआ मर्डर
पुलिस के मुताबिक पांच बजे के करीब दिव्या का मर्डर हुआ था। पुलिस अभिजीत की नशे में होने की सम्भावना जता रही है। दिव्या का मर्डर करने के बाद उसने अपने दोस्तों को बुलाकर शव को कार में भेज दिया ठिकाने लगाने के लिए। पुलिस की माने तो पूछताछ में पता चलेगा की अभिजीत फरार क्यों नहीं हुआ। लेकिन पुलिस अनुमान लगा रही है की नशे में होने की वजह से अभिजीत भाग नहीं पाया।
रूम 111 में मिले दिव्या पाहुजा के खून के सबूत
पुलिस के अनुसार उन्हें जांच के समय दो फ़ोन बरामद हुए है। जिसमें से एक दिव्या का है तो दूसरा अभिजीत का। दिव्या की बहन माने तो एक और फ़ोन है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताय की वारदात की सूचना मिले पर वो तुरंत हॉटेल गए। अभिजीत का होटल में रूम नंबर 114 था। पुलिस को रूम नंबर 111 में खून के निशान मिले। बता दें की तीन महीने से अभिजीत और दिव्या रिलेशन में थे। दिव्या अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते दिव्या को अभिजीत ने छह लाख रूपए दिए थे।