ChampawatBig News

तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

2022 में हुई थी दोनों की मुलाकात

पीड़िता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि साल 2022 में वह बाराकोट ब्लॉक कार्यालय के पास एक कैंटीन चलाती थी, जहां उसकी मुलाकात पंकज फर्त्याल से हुई. महिला के अनुसार, आरोपी ने उसे प्रेम और विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसका शोषण करता रहा.

दुष्कर्म के बाद जबरन कराया गर्भपात

महिला का आरोप है कि बाद में जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद पंकज ने शादी से मना कर दिया. पीड़िता महिला ने पुलिस को तहरीर में ये भी बताया कि उसका पहले से तलाक हो चुका है और वह दो बच्चों की मां है.

पुलिस ने किया आरोपी संविदा कर्मचारी को अरेस्ट

वहीं, आरोपी पंकज फर्त्याल भी विवाहित है और उसके भी दो बच्चे हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर पिंकी धामी को सौंपी. आरोप साबित होने के बाद पुलिस ने आरोपी पंकज फर्त्याल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button