highlightNational

BJP विधायक का विवादित बयान, बोले- मुसलमान से न खरीदें सब्जी

Breaking uttarakhand newsगोरखपुर: देवरिया जिले की बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने नफरत से भरा विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग मुसलमानों से सब्जी ना खरीदें. विधायक का एक वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें वह लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें.

ABP की रिपोर्ट के अनुसार सुरेश तिवारी ने कहा कि एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा.” तिवारी से इस संबंध में पूछे जाने पर फोन पर कहा, “17 या 18 अप्रैल को मैं जनता में मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहा था. जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के पास पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आए और शिकायत करने लगे कि तबलीगी जमात के लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं.

तिवारी ने कहा, “मैंने लोगों से कहा कि उनसे (मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से) लड़ाई ना करें या कानून अपने हाथ में ना लें लेकिन उनसे खरीददारी बंद कर दें. मुझे बताइये कि मैंने क्या गलत कह दिया.” उन्होंने कहा, “बरहज में कई मुस्लिम सब्जी विक्रेता हैं और मैंने जनता को केवल यही सलाह दी कि घातक वायरस से बचने के लिए उनसे सब्जी ना खरीदें. तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ में बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि पार्टी उन हालात को देखेगी, जिनके तहत विधायक ने इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसे कार्य करें जिससे एकजुटता को प्रोत्साहन मिलता हो.

Back to top button