Haridwarhighlight

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस ने 10 लोगों को किया अरेस्ट

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। विवाद में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 लोगों को अरेस्ट किया है।

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मंगलौर क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे।

पुलिस ने 10 लोगों को किया अरेस्ट

विवाद में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया की मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने अपने स्तर से ही जांच कर 10 आरोपियों को अरेस्ट कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button