UttarakhandBig News

गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी, सीएम धामी के इस फैसले पर जताई आपत्ति, पीएम मोदी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए रामनगर से नया रूट खोलने की तैयारी के निर्देश दिए थे। जिसे लेकर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है। तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीएम धामी के फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है।

गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा चार धाम यात्रा को ऋषिकेश, हरिद्वार से बदलकर रामनगर से यात्रा के संचालन पर विचार किया जा रहा है, जोकि परम्परा एवं आस्था के विरूद्ध है।

यदि सरकार द्वारा परम्परागत यात्रा के साथ एवं धार्मिक मर्यादा के साथ छेड़-छाड की जाती है, तो चार धाम के धार्मिक पर्यटन से जुड़े सभी जनमानस इसका पुरजोर विरोध करेंगे। तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी से निवेदन कर कहा कि सीएम धामी द्वारा रामनगर से चार धाम यात्रा को निरस्त कर पहले की तरह परम्परानुसार चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलने दिया जाए।

gangotri dham

CM ने दिए थे रामनगर से चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्देश

बता दें ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली चार धाम यात्रा में पिछले दिनों देखा गया था कि भारी भीड़ आ जाने से रास्ते जाम हो गए थे। जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों को आदेश जारी कर रामनगर को विकल्प के रूप में तैयार करने की बात कही थी। सीएम धामी के निर्देश पर उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर तैयार कर ली है। हालांकि अगला निर्णय शासन को लेना है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button