Big NewsDehradun

देहरादून में जूस बेचने वाले की घिनौनी हरकत, कैमरे में कैद हुआ शर्मनाक वीडियो

राजधानी देहरादून से एक बेहद शर्मनाक और घिनौनी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को गुस्से और हैरानी में डाल दिया है। कोर्ट तिराहे के पास जूस बेचने वाले एक युवक की हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

देहरादून में जूस बेचने वाले की घिनौनी हरकत

वीडियो में युवक अपने प्राइवेट पार्ट को कपड़े से साफ करता नजर आया और फिर उसी कपड़े को जूस के बर्तन में डाल दिया। यह वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद एक युवती ने जब आरोपी को टोक दिया तो उसने अजीबोगरीब सफाई दी। जिसे सुनकर लोग और भड़क गए।

पुलिस ने शख्स को हिरसत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उसकी रेहड़ी को भी जब्त कर लिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत न सिर्फ गंदी और अमानवीय है, बल्कि इससे लोगों की सेहत को भी बड़ा खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: उत्तरायणी मेले में बनाई जा रही थी थूक लगाके रोटी, कारीगर खुलेआम कर रहा था घिनौना काम, देखें वीडियो

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button