Entertainment

Chamkila Teaser: अमर सिंह चमकीला के किरदार में छाए दिलजीत, रिलीज हुआ फिल्म का टीजर

Amar Singh Chamkila Teaser: बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ सुखियों में बनी हुई है। पंजाब के फेमस सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला पर बेस्ड इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में है। ऐसे में इस मच अवेटेड फिल्म का टीजर जारी गया है। इस फिल्म में दिलजीत अमर सिंह चमकीला का रोल अदा कर रहे हैं।

अमर सिंह चमकीला का टीजर आउट

पंजाबा इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर अमर सिंह चमकीला हाईएस्ट पेड आर्टिस्ट थे। ऐसे में इस फिल्म में सिंगर की कहानी को दर्शाया गया है। कैसे इस सिंगर का सरेआम बेरहमी से क़त्ल किया जाता है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है। बता दें की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

लीड रोल में दिलजीत और परिणीति

इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में दिलजीत सिंगर अमर सिंह चमकीला’ का किरदार निभाएंगे। तो वहीं परिणीति अमरजोत का किरदार निभाएंगी। अमरजोत अमर की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर हैं। इम्तियाल अली और साजिद अली ने मिलकर फिल्म का कहानी लिखी है। तो वहीं इम्तियाल अली इसका डायरेक्शन कर रहे हैं।

Back to top button